चाईबासा. पति ने मायके जाने से मना किया, तो पत्नी ने कीटनाशक खाकर जान दे दी. घटना चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के उलीडीह गांव की है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. मृतका शांति बोदरा (40) उलीडीह गांव निवासी बबलू बोदरा की दूसरी पत्नी थी. पति ने बताया कि वह मजदूरी करने बाहर गया था. 24 मई की सुबह मजदूरी कर घर आया. उसकी पत्नी मायके जाना चाहती थी. मैंने फिलहाल जाने से मना किया. इसी गुस्से में पत्नी ने कीटनाशक पी लिया. उसकी तबीयत बिगड़ने पर हमें पता चला. उसे अनुमंडल अस्पताल चक्रधरपुर ले जाया गया. वहां प्राथमिक उपचार किया गया. उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने सदर अस्पताल चाईबासा रेफर कर दिया. सदर अस्पताल में उसकी मौत हो गयी.
संबंधित खबर
और खबरें