नोवामुंडी. नोवामुंडी कॉलेज में शनिवार को ‘महिला उद्यमियों को सशक्त बनाना’ विषय पर कार्यशाला आयोजित हुई. इसकी अध्यक्षता स्टार्टअप सेल कॉर्डिनेटर सह वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. राजकरण यादव ने की. प्रो. राजकरण ने कहा कि आज की महिलाएं केवल घर तक सीमित नहीं हैं. वह व्यवसाय, तकनीक और नेतृत्व के हर क्षेत्र में सक्षम है. उन्हें सही मार्गदर्शन और अवसर देने की जरूरत है. प्रो. नरेश कुमार पान ने कहा कि महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता सामाजिक स्थिति को मजबूत करती है. ऐसे कार्यक्रम उन्हें सही दिशा देने का कार्य करते हैं. उन्होंने छात्रों से कहा कि हम छोटे व्यवसाय से मेहनत और ईमानदारी से एक बड़ा उद्यमी बन सकते हैं. घर में अचार और पापड़ बनाना, सिलाई- कढ़ाई करना, कृषि और पशुपालन आदि लघु और कुटीर उद्योग से आय कर सकते हैं. कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्राओं को बिजनेस आइडिया तैयार करना, डिजिटल मार्केटिंग, सरकारी योजनाओं की जानकारी और बाजार से जुड़ने की रणनीतियों के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी. कार्यक्रम में छात्रा रानी करुवा, पायल बेहरा, सोनाफूलो पुरती, मंजू पुरती, चांदमनी चातोम्बा , साजिया बशरी आदि ने अपने विचार रहे. मौके पर प्रो. परमानंद महतो, डॉ. मुकेश कुमार सिंह, प्रो. साबिद हुसैन, प्रो. राजकरण यादव, नरेश कुमार पान, तन्मय मंडल, क्रांति प्रकाश, भवानी कुमारी, लक्ष्मी मोदक सहित काफी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन नरेश कुमार पान व धन्यवाद ज्ञापन डॉ मुकेश कुमार सिंह ने किया.
संबंधित खबर
और खबरें