Chaibasa News : नोवामुंडी कॉलेज में ‘बाजार अनुसंधान व उपभोक्ता व्यवहार’ पर कार्यशाला आयोजित

रोजगार की चुनौती में स्वरोजगार बना सशक्त समाधान : डॉ मनोजित विश्वास

By AKASH | May 18, 2025 11:14 PM
an image

नोवामुंडी.

नोवामुंडी कॉलेज में रविवार को ‘बाजार अनुसंधान व उपभोक्ता व्यवहार’ विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज के इडीसी सेल के समन्वयक सह वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. राजकरण यादव की अध्यक्षता में कॉलेज के अंबेडकर हॉल में किया गया. कार्यशाला का उद्देश्य छात्रों में उद्यमिता की भावना को प्रोत्साहित करना और उन्हें स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना था. कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास, नैक कॉर्डिनेटर प्रो. कुलजिंदर सिंह, ईडीसी सेल के सदस्य साबिद हुसैन, नरेश कुमार पान, शांति पुरती, तन्मय मंडल और भवानी कुमारी उपस्थित रहे. प्राचार्य डॉ. विश्वास ने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है चाहे व्यापार हो या नौकरी. हर व्यक्ति को बाजार की मांग और व्यवहार को समझते हुए अपने उत्पाद या सेवा को उसी अनुरूप तैयार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पढ़ाई पूरी करने के बाद केवल नौकरी खोजना ही विकल्प नहीं है, बल्कि युवा खुद भी रोजगार सृजक बन सकते हैं. उन्होंने छात्रों को मार्केट प्लानिंग, स्व-व्यवसाय और आत्मनिर्भरता से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version