Chaibasa News : आदिवासी रचनात्मक कलाकारों के लिए कार्यशाला का आयोजन

कार्यशाला में शामिल हुए 75 आदिवासी कलाकार

By AKASH | May 27, 2025 11:41 PM
an image

दुम्बीसाई के अर्जुन हाॅल में हो हयम मरसल अकड़ा व देशाउली फाउंडेशन की ओर से आदिवासी रचनात्मक कलाकारों के लिए मंगलवार को कार्यशाला किया गया. कार्यशाला में कोल्हान से 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. कार्यशाला में बीडीओ ने कहा कि युवाओं को कौशल विकास पर जोर देने की बात कही. उन्होंने कहा कि हमें अपने हाथों की कला और कौशल को मजबूत बनाकर रोजगार के नये रास्ते तलाशने चाहिए. इस तरह की प्रशिक्षण कार्यशालाएं युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक हैं.

कौशल के लिए अभ्यास जरूरी

देशाउली फाउंडेशन के संस्थापक साधु हो ने कहा कि प्रशिक्षण में शामिल होकर कौशल हासिल नहीं कर सकते है. इसे रोज अभ्यास करने की जरूरत है. कहा कि सभी प्रतिभागी अपने आसपास के जंगलों में जाएं, प्रकृति से जुड़ें. अनोखे चीजों पर रिसर्च करें और रचनात्मक चीजों को दुनिया के सामने लाएं. मौके पर जगन्नाथ हेस्सा, भीम विक्रम बुड़िउलि, श्याम कुदादा, नामा सगेन, हीरामनी देवगम, सुशीला बोदरा, रोविंस देवगम, गोवाई गागराई, बनमाली तामसोय, सुमित बालमुचु उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version