चक्रधरपुर रेलवे क्षेत्र की लोको कॉलोनी में बुधवार से सात दिवसीय मां शीतला उत्सव का शुभारंभ हुआ. मौक पर बालाजी मंदिर के पीछे स्थित तालाब के पास खड़गपुर से आये पुजारी पार्थ सारथी एंड ग्रुप ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हल्दी से माता शीतला की प्रतिमा बनाकर पूजा की. वहीं गाजे-बाजे के साथ पांचमोड़ से घटयात्रा निकाली गयी. घटयात्रा रेलवे क्षेत्र की विभिन्न कॉलोनियों से गुजरी. इस दौरान जिस जगह से मां की प्रतिमा गुजरी, श्रद्धालुओं ने जल और नीम का पत्ता चढ़ाकर सुख- शांति व समृद्धि कीकामना की. घट को राजा राजवार, एन मनोज कुमार, के साईं किरन व अन्य कुंवारी युवतियों ने भक्तिभाव से समर्पित होकर उठाया.
1942 से हो रही मां की पूजा
घटयात्रा पांच मोड़, रेलवे इंग्लिश मीडियम स्कूल, ऑफिसर क्लब, कांजी हाउस, ईस्ट कॉलोनी, बादाम चौक, आरई कॉलोनी, ड्राइवर कॉलोनी होते हुए लोको कॉलोनी पहुंचकर समाप्त हुई. इस दौरान डफली की धुन पर श्रद्धालु जमकर झूमे. लोको पूजा पंडाल में सात दिनों तक माता शीतला के विभिन्न रूपों की पूजा की जायेगी. सात दिनों तक माता के दर्शन को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटेगी. शीतला माता पूजा समिति के सदस्य आर श्रीकांत राव ने बताया कि 1942 से लोको कॉलोनी में मां शीतला की पूजा की जा रही. 3 जून की रात में विसर्जन जुलूस निकाला जायेगा. मौके पर बी ओंकारनाथ, आर भास्कर राव, डी शशि, बी प्रशांत राव, देवाशीष मंडल, अनुराग कुमार, आर्यन राव, पी कृतिक, अमित रवानी, जी पवन, रिचर्ड एंथोनी, लक्ष्मी, आर गणपत, कामाक्षी, पुष्पा, जया मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है