Chaibasa News : हेड ब्वॉय राजा प्रधान व हेड गर्ल आशिका कुमारी चयनित

मधुसूदन पब्लिक स्कूल में अलंकरण समारोह

By ATUL PATHAK | July 26, 2025 12:30 AM
an image

चक्रधरपुर. चक्रधरपुर के आसनतलिया गांव स्थित मधुसूदन पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को (सत्र 2025- 2026) अलंकरण समारोह का आयोजन हुआ. इसका उद्घाटन मुख्य अतिथि विद्यालय के निदेशक बलराज हिंदवार ने किया. इस दौरान स्कूल हेड ब्वॉय राजा प्रधान व हेड गर्ल आशिका कुमारी, वाइस हेड ब्वॉय आशीष शाह व वाइस हेड गर्ल पलक प्रिया का चयन हुआ. वहीं, अल्फा हाउस के कप्तान रितु कुमारी व निशांत प्रधान, उप कप्तान कृतिका प्रधान व जयंतो प्रमाणिक का चयन किया गया. ब्रेवो हाउस के कप्तान मान्या व योगेश कुमार महतो, उप कप्तान जुवेरिया निगार व सोनाराम बोयपाई का चयन हुआ. वहीं, चेतक हाउस के कप्तान शिवानी गुप्ता व अंशुमन महतो, उप कप्तान अनन्या हेस्सा व अनुराग सिंह को रखा गया है. डेल्टा हाउस के कप्तान डोली कुंभकार व शिवा प्रधान, उप कप्तान श्रेया व राहुल महतो का चयन किया गया. सभी को शपथ दिलायी गयी. मौके पर प्राचार्य के नागराजू, उप प्राचार्या आरती कोड़वार, परीक्षा नियंत्रक दिनेश कुमार चक्रवर्ती, सीसीए संयोजक के एल नारायण आदि मौजूद थे. मंच का संचालन तनुजा नायक ने किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां चाईबासा न्यूज़ (Chaibasa News) , चाईबासा हिंदी समाचार (Chaibasa News in Hindi), ताज़ा चाईबासा समाचार (Latest Chaibasa Samachar), चाईबासा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Chaibasa Politics News), चाईबासा एजुकेशन न्यूज़ (Chaibasa Education News), चाईबासा मौसम न्यूज़ (Chaibasa Weather News) और चाईबासा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version