गुवा.गुवा की रेलवे स्टेशन बस्ती में सोमवार शाम चार बजे एक युवक पर चाकू से हमला किये जाने का मामला सामने आया है. घायल युवक की पहचान शाहरुख बतायी गयी है. परिजनों ने उसे गंभीर हालत में गुवा के सेल अस्पताल में भर्ती कराया है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, शाहरुख रेलवे स्टेशन बस्ती में रहकर लोहा-टीना खरीद-बिक्री का काम करता था. उसका मोटू नामक युवक के साथ किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. सोमवार को यह विवाद बढ़ गया, जिसके बाद मोटू ने शाहरुख के गले पर चाकू से हमला कर दिया. घटना के बाद से आरोपी फरार है. दूसरी ओर, गुवा थाना के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शाहरुख नशे की हालत में था. कुछ लोगों के अनुसार, उसने खुद ही घर में घुसकर बोतल तोड़ी और स्वयं को घायल कर लिया. पुलिस का कहना है कि जब शाहरुख नशे से बाहर आयेगा, तभी मामले की सच्चाई पता चल सकेगी. फिलहाल पुलिस घटनास्थल पर मौजूद लोगों और घायल युवक के परिजनों से पूछताछ कर रही है. पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि शाहरुख पर हमला हुआ या उसने खुद को घायल किया.
संबंधित खबर
और खबरें