चाईबासा. मानकी, मुंडा, सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनियों, कॉलेज के छात्रों और महिला समिति ने शुक्रवार को पदयात्रा की. सदर प्रखंड की तमाड़बाध पंचायत के पांच गांवों दुंबीसाई, तोलगोइसाई, खप्परसाई, सिकुरसाई, तामाड़बांध और गौशाला में नशामुक्ति जागरुकता अभियान चलाया. प्रत्येक गांव में जनसभा कर बताया गया कि युवा और किशोर – किशोरियों का नशा के प्रति रुझान काफी बढ़ चुका है. यह हमारे लिए काफी चिंता का विषय है. चढ़ाई पीढ़ के मानकी शिवचरण पाड़ेया, गुमड़ा पीड़ के मानकी दलपत देवगम, मुंडा मधु पुरती, चरण बोदरा, पंचायत की मुखिया गीतांजलि बोदरा, उप मुखिया सोनाली देवगम, सेविका पंचमी तुबिड व करिश्मा सिंकु ने लोगों को नशामुक्ति के बारे में जागरूक किया.
संबंधित खबर
और खबरें