चाईबासा.चाईबासा स्थित महिला कॉलेज में दो दिवसीय जिला स्तरीय विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम का गुरुवार को समापन हुआ. यहां ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विषय पर दो दिनों में 18 से 25 वर्ष के 150 युवाओं ने एक-एक मिनट अपनी बातें रखीं. इनमें 10 युवाओं का चयन राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए किया गया. सर्वश्रेष्ठ भाषण में पहले स्थान पर सोमा देवगम, दूसरे स्थान पर श्रेया अग्रवाल, तीसरे स्थान पर लक्ष्मी कुमारी झा, चौथे स्थान पर वाणी शंकर, पांचवें स्थान पर ज्योति सावैंया, छठे स्थान पर प्रियंका कुमारी, सातवें स्थान पर शांति बानरा, आठवें स्थान पर प्रियंका सोलंकी, नौवें स्थान पर सानिया कच्छप व 10वें स्थान पर पारस मणि केसरी रही. ज्यूरी ने नाम की घाेषणा के बाद 10 श्रेष्ठ सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया.
संबंधित खबर
और खबरें