चाईबासा. पश्चिमी सिंहभूम जिले के उपायुक्त चंदन कुमार व पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन की संयुक्त अध्यक्षता में मंगलवार को समाहरणालय परिसर के सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई. उपायुक्त ने बताया कि एनजीटी ने 10 जून से 15 अक्तूबर तक किसी भी प्रकार के बालू खनन पर प्रतिबंध लगाया है. उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि बालू के अवैध परिवहन कर रहे वाहनों पर नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित करें. सभी अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि अपने-अपने अंचल में बालू के स्टॉक की जानकारी प्राप्त कर जांच करें. यदि बालू के स्टॉक अवैध पाया जाता है, तो उसपर नियम संगत कार्रवाई करते हुए नीलामी प्रक्रिया शुरू करें.
संबंधित खबर
और खबरें