आदिवासी युवा राजेश मार्डी ने मुसाबनी के सिकल सेल पीड़ित बच्चे को लिया गोद

पूर्वी सिंहभूम जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मुसाबनी प्रखंड के कुईलीसुता निवासी बिरजू मुर्मू के 7 माह के बच्चे को जमशेदपुर सरजामदा निवासी राजेश मार्डी ने गोद लिया है.

By Dashmat Soren | May 15, 2024 4:54 PM
an image

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के सुदूर ग्रामीण क्षेत्र मुसाबनी प्रखंड के कुईलीसुता निवासी बिरजू मुर्मू के 7 माह के बच्चे को जमशेदपुर सरजामदा निवासी राजेश मार्डी ने गोद लिया है. मंगलवार को जमशेदपुर सदर अस्पताल के चिल्ड्रेन वार्ड में भर्ती आर्यन मुर्मू को देखने राजेश मार्डी स्वयं अस्पताल पहुंचे थे. आर्यन मुर्मू को हर महीने रक्त की जरूरत होती है. इनका ब्लड ग्रुप बी निगेटिव हैं. फिलहाल सदर अस्पताल के शिशु चिकित्सक डॉ भोगान हेंब्रम ने रक्त चढ़ाने की सलाह दी है और बच्चे की अभी जांच चल रही है. संभावना जताई जा रही है कि बच्चा सिकल सेल या थैलेसीमिया जैसी गंभीर बीमारी की शिकायत है. जिसकी वजह से बच्चे के शरीर में ब्लड नहीं बन पा रहा है.
राजेश ने बच्चे की रक्त की कमी को दूर करने का उठाया है बीड़ा
आर्यन मुर्मू के पिता बिरजू मुर्मू एक गरीब परिवार से हैं. वे स्वयं रक्तदान करने में सक्षम नहीं है. ऐसी स्थिति में हर महीने रक्त चढ़ाना उनसे संभव नहीं. जब जमशेदपुर सरजामदा निवासी राजेश मार्डी को इस बात की जानकारी हुई तो वे सदर अस्पताल पहुंचे और उन्होंने आर्यन मुर्मू को गोद लेने का निर्णय लिया. राजेश मार्डी का कहना है बच्चे को रक्त की जरूरत होगी, तब-तब वे उस बच्चे को रक्त उपलब्ध कराते रहेंगे.
चार थैलेसीमिया बच्चे को ले चुके हैं गोद
राजेश मार्डी इससे पहले भी तीन वर्ष पूर्व चार थैलेसीमिया पीड़ित बच्चियों को गोद ले चुके हैं. वे उन्हें पिछले तीन सालों से लगातार रक्त उपलब्ध करवा रहे हैं. जिनमें डुमरिया और पोटका प्रखंड से एक-एक और दो बच्चे घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के गांव से हैं. राजेश मार्डी को इस साहसिक और नेक कदम से जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी सहित वीवीडीए झारखंड और नई जिंदगी परिवार जमशेदपुर के सभी सदस्यों ने बधाई दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version