डुमरिया . डुमरिया प्रखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की ओर से मलेरिया से निजात के लिए चयनित गांवों व विद्यालयों में जांच शिविर लगाया जा रहा है. बुधवार को सीएचसी के चिकित्सक डॉ सुमित साहा के नेतृत्व में सुदूर क्षेत्र के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय माड़ोतोलिया में शिविर लगाया गया. यहां स्कूली बच्चों की स्वास्थ्य जांच और ग्रामीणों की मलेरिया जांच की गयी. ज्ञात हो कि माड़ोतोलिया गांव मलेरिया जोन है. यहां अक्सर मलेरिया के मरीज मिलते हैं. बुधवार को कुल 125 लोगों की मलेरिया जांच हुई. इनमें 11 लोग मलेरिया पॉजिटिव पाये गये. जांच टीम ने सभी को मलेरिया की दवा दी. मौके पर कुकराम माहली, मृगेंद्र नाथ गिरि, मनोहर महतो, निर्मल महतो मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें