East Singhbhum News : गालूडीह बराज के 16 गेट खुले, तटवर्ती क्षेत्र के लोगों को किया अलर्ट

सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज में 18 में से 16 गेट खुले हुए हैं. एक गेट पहले से खराब है. सिर्फ एक गेट बंद है.

By AKASH | June 20, 2025 11:38 PM
feature

गालूडीह.

सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज में 18 में से 16 गेट खुले हुए हैं. एक गेट पहले से खराब है. सिर्फ एक गेट बंद है. बराज से शुक्रवार की दोपहर तक प्रति सेकेंड नदी की पूर्व दिशा में 7500 क्यूमेक पानी जा रहा था. इसकी जानकारी गालूडीह बराज डिवीजन के सहायक अभियंता सुभांशु मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि बीती रात नदी के जल स्तर बढ़ने से रात में कई घंटे तक 7800 क्यूमेक प्रति सेंकेंड पानी नदी में डैम से छोड़ा जा रहा था. सुबह तक यही रफ्तार रही. बाद में 300 क्यूमेक घटाया गया. हालांकि, डैम से पानी छोड़ने के पहले लगातार सायरन बजा कर तटवर्ती लोगों को अलर्ट किया जा रहा है. खासकर मछुआरों को, जो नदी के किनारे जाल लेकर मछली पकड़ रहे हैं. सभी को नदी में जाने से रोका गया है. पुलिस-प्रशासन लगातार बराज की सुरक्षा पर नजर बनाये हैं. होम गार्ड के जवानों को अलर्ट रखा गया है. रात में लाइट की समुचित व्यवस्था की गयी है.

बराज में पानी का स्तर 91 मीटर आरएल

मछलियां पकड़ रहे मछुआरे

बराज के सभी गेट खोलने और नदी के उफनाने से मछलियों की खूब आमदनी हो रही है. बराज के पास मछुआरे मछली पकड़ कर कम कीमत पर बेच रहे हैं. शुक्रवार से बारिश थमने से लोगों ने राहत महसूस किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version