East Singhbhum News : पोटका के आवासीय विद्यालय में पानी घुसने से 162 बच्चे फंसे, स्कूल की छत पर चढ़कर बचायी जान

पांच घंटे बारिश में भीगते रहे बच्चे, ग्रामीणों की मदद से किया गया रेस्क्यू

By AKASH | June 29, 2025 11:36 PM
an image

छात्रावास में 122 छात्र, 40 छात्राएं व 7 स्टाफ फंसे थे

पांच घंटे बाद स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू कर बच्चों को बाहर निकाला

गुड़रा नदी के किनारे है लव-कुश आवासीय विद्यालय

स्कूल में पानी घुस गया, तो छत पर चढ़ गये : छात्र

अधिकतर बच्चे पोटका और डुमरिया प्रखंड के रहने वाले

सुरक्षा की दृष्टि से उपयुक्त नहीं है विद्यालय : एलआरडीसी

बाढ़ के पानी में फंसे लव-कुश आवासीय विद्यालय पांड्राशोली के छात्र-छात्राओं को बाहर निकालने के बाद उनकी स्वास्थ्य जांच की गयी. इसमें सभी को स्वस्थ पाया गया. उन्हें पांड्राशोली प्राथमिक विद्यालय में ठहराया गया. यहां हल्का नाश्ता कराने के बाद उन्हें प्रखंड मुख्यालय लाया गया. यहां से उन्हें घर भेजा जा रहा है.

बच्चों को जगाते-जगाते भर गया पानी : संचालक

लव-कुश आवासीय विद्यालय पांड्राशोली के बच्चों के बाढ़ में फंसने की सूचना मिलते ही प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय हो गया. मुखिया सरस्वती मुर्मू सुबह से रेस्क्यू अभियान में सक्रिय रहीं. वहीं थाना प्रभारी धनंजय पासवान भी पहुंच गये. एलआरडीसी गौतम कुमार, बीडीओ अरुण मुंडा, एमओआइसी डॉ रजनी महाकुड़, डॉ सुकांत सीट, सीआई शांतिराम षाड़ंगी, रोजगार सेवक ईश्वरलाल सरदार, मानु हेंब्रम आदि भी पहुंचे और जमे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version