East Singhbhum News : 1700 उपभोक्ताओं को सात साल का पानी का बिल एकमुश्त मिला, किसी को 7 हजार, तो किसी को 35 हजार तक जमा करने का आदेश

बहरागोड़ा का पाटपुर ग्रामीण जलापूर्ति योजना : अचानक भारी भरकम बिल से उपभोक्ता परेशान, बिल को लेकर बीडीओ से की गयी शिकायत

By AVINASH JHA | March 20, 2025 12:35 AM
an image

बहरागोड़ा. बहरागोड़ा प्रखंड के पाटपुर स्थित ग्रामीण जलापूर्ति योजना का एकमुश्त सात साल बाद उपभोक्ता को पानी का बिल भेजा जा रहा है. इस जलापूर्ति योजना के 1700 उपभोक्ता हैं. उपभोक्ताओं ने बताया कि करीब सात साल बाद पानी का बिल आया है. जबकि हर महीना जलसहिया को घर-घर जाकर बिल देना है. कई उपभोक्ताओं का 7000 से लेकर 35000 तक बिल आया है. ऐसी स्थिति में उपभोक्ताओं ने कहा कि एक साथ बिल का भुगतान करना संभव नहीं है. यहां के अधिकतर लोग मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. कुमार गौरव पुष्टि ने बीडीओ केशव भारती से आग्रह किया कि लोगों की समस्या को देखते हुए बिल भुगतान में राहत देने की बात कही ग्रयी. बीडीओ ने आश्वासन दिया कि इस संबंध में संचालन समिति से बैठक कर समाधान करने का प्रयास करेंगे. मौके पर भाजपा नेता चंदन सीट समेत कई उपभोक्ता उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version