बहरागोड़ा. बहरागोड़ा थाना के मधुआबेड़ा में मंगलवार की शाम को घाटशिला एसडीओ सुनील चंद एवं सीडीपीओ अजीत कुजूर के नेतृत्व में अवैध बालू के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी के दौरान करीब 2600 सीएफटी बालू जब्त किया गया. इस संबंध में खान निरीक्षक अरविंद उरांव की लिखित शिकायत के आधार पर तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. इसमें उप प्रमुख मनोरंजन होता उर्फ मुन्ना होता, पाटपुर के राहुल सीट व मोहनपुर के देबु ओझा के नाम शामिल हैं. बालू को जब्त कर अंचल कार्यालय परिसर में रखा गया. पुलिस सघन जांच करते हुए गिरफ्तारी की तैयारी में जुटी है. लिखित शिकायत के आधार पर मधुआबेड़ा स्थित सुवर्णरेखा नदी से ट्रैक्टर मालिकों द्वारा दुधियासोल मौजा में भंडारण किया जा रहा था. जो रात के अंधेरे में हाइवा से लोड कर जमशेदपुर भेजा जाता था. इसके पूर्व में भी मुन्ना होता समेत अन्य 2 के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई थी. मगर अभी भी आरोपी पुलिस के गिरफ्त से फरार है. छापेमारी दल में सीओ राजाराम सिंह मुंडा, थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा आदि समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें