East Singhbhum News : घाटशिला में पांच दिनों में 57.7 मिमी बारिश, आंधी में आम के मंजर को नुकसान
शनिवार की सुबह 10 बजे तक हुई बारिश, घर से कम निकले लोग
By AVINASH JHA | March 23, 2025 12:19 AM
घाटशिला. घाटशिला प्रखंड और आसपास में शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे से 10 बजे तक हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. लोग घरों में रहे. सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा. घाटशिला, फूलडुंगरी, गालूडीह और आस पास के क्षेत्रों में बहुत कम लोग नजर आये. कुछ लोग छाते के सहारे बाजार में खरीदारी करते दिखे. दुकानदारों का कहना है कि बारिश के कारण ग्राहकों की संख्या कम रही.
सरसों को नुकसान, गेहूं और सब्जियों के लिए फायदा
ईंट भट्ठों पर पड़ा व्यापक असर
लगातार बारिश से क्षेत्र के दर्जनों ईंट भट्ठों पर व्यापक प्रभाव पड़ा है. पहले से तैयार ईंटें पानी गल गयीं. निर्माण कार्य पूरी तरह प्रभावित हो गया है. कई ईंट भट्ठों के मजदूरों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है.
बड़ाकुर्शी में बारिश से बर्बाद हुईं सब्जियां, किसान परेशान
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .