घाटशिला. शक्ति संकल्प सफर और मिशन एवरेस्ट-2026 के संकल्प को लेकर राजस्थान के खिमसर (नागौर) के साइक्लिस्ट और माउंटेनियर पप्पू राम चौधरी उर्फ हिंदुस्तानी मुसाफिर मंगलवार को घाटशिला पहुंचे. पर्यावरण संरक्षण का लक्ष्य को लेकर निकले पप्पू राम अबतक साइकिल से 35 हजार किमी यात्रा कर चुके हैं. 18 राज्यों व छह केंद्र शासित प्रदेशों में 22,000 से अधिक पौधे रोप चुके हैं. पप्पू राम चौधरी का लक्ष्य साइकिल से 60 हजार किमी यात्रा व एक लाख पौधरोपण के बाद माउंट एवरेस्ट पर तिरंगा फहराना है. यह यात्रा लॉन्गेस्ट सोलो साइकिल राइड इन ए सिंगल कंट्री के गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड की ओर अग्रसर है.
संबंधित खबर
और खबरें