बरसोल
बहरागोड़ा प्रखंड के 75 फीसदी किसान मानसून की बारिश पर निर्भर हैं. अबतक क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं हुई है. इससे किसान काफी चिंतित हैं. किसानों को बारिश का इंतजार है. बारिश होते ही क्षेत्र में धान की रोपाई कार्य शुरू होगा. अगर बारिश नहीं होती है, तो खरीफ फसल नहीं के बराबर होगी. यहां सिंचाई के साधन बहुत कम है. वहीं, किसानों को लैंपस से धान का बीज नहीं मिला है. उन्होंने बाजार से बीज खरीद कर धान का बिचड़ा तैयार किया है.
खेती के लिए जमीन तैयार, बारिश का इंतजार : किसानों का कहना है कि धान की खेती के लिए खेत तैयार है. अब बारिश का इंतजार है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार के मुताबिक मई में 141 एमएम और जून के 16 तारीख तक मात्र 23 एमएम बारिश हुई है. यह बारिश कृषि के लिए पर्याप्त नहीं है. बरसोल की मुख्य नहर में पानी का अभाव है. किसान दिन-रात विद्युत चालित मोटर पंप व डीजल इंजन से खेतों का पटवन कर रहे हैं. वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर किसान नहर व प्रकृति के आस में बैठे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल