East Singhbhum News :बहरागोड़ा के 75% किसान मॉनसून के भरोसे करते हैं धान की खेती

आसमान की ओर टकटकी लगाएं बैठे हैं किसान, कब होगी बारिश

By AKASH | June 17, 2025 12:18 AM
feature

बरसोल

बहरागोड़ा प्रखंड के 75 फीसदी किसान मानसून की बारिश पर निर्भर हैं. अबतक क्षेत्र में अच्छी बारिश नहीं हुई है. इससे किसान काफी चिंतित हैं. किसानों को बारिश का इंतजार है. बारिश होते ही क्षेत्र में धान की रोपाई कार्य शुरू होगा. अगर बारिश नहीं होती है, तो खरीफ फसल नहीं के बराबर होगी. यहां सिंचाई के साधन बहुत कम है. वहीं, किसानों को लैंपस से धान का बीज नहीं मिला है. उन्होंने बाजार से बीज खरीद कर धान का बिचड़ा तैयार किया है.

खेती के लिए जमीन तैयार, बारिश का इंतजार : किसानों का कहना है कि धान की खेती के लिए खेत तैयार है. अब बारिश का इंतजार है. प्रखंड कृषि पदाधिकारी संजय कुमार के मुताबिक मई में 141 एमएम और जून के 16 तारीख तक मात्र 23 एमएम बारिश हुई है. यह बारिश कृषि के लिए पर्याप्त नहीं है. बरसोल की मुख्य नहर में पानी का अभाव है. किसान दिन-रात विद्युत चालित मोटर पंप व डीजल इंजन से खेतों का पटवन कर रहे हैं. वहीं, आर्थिक रूप से कमजोर किसान नहर व प्रकृति के आस में बैठे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version