East Singhbhum News : तेंतला में बाल विवाह के खिलाफ प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
पोटका प्रखंड के तेंतला में बाल विवाह एवं जबरन विवाह उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
By AKASH | June 28, 2025 12:04 AM
पोटका
. युवा (यूथ यूनिटी फॉर वॉलंटरी एक्शन) एवं गर्ल्स फर्स्ट फंड के संयुक्त तत्वावधान में पोटका प्रखंड के तेंतला में बाल विवाह एवं जबरन विवाह उन्मूलन कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन शुक्रवार को किया गया. इस कार्यशाला का उद्देश्य बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीति के उन्मूलन के लिए जागरूकता फैलाना एवं पंचायत स्तर पर समन्वित रणनीति बनाना था. इस कार्यक्रम में पोटका प्रखंड की विभिन्न पंचायतों से आये 33 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इसमें पंचायत प्रतिनिधि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, आंगनबाड़ी सेविकाएं, स्वास्थ्य सहिया, जल सहिया प्रमुख रूप से शामिल थीं.
बाल विवाह रोकने के लिए गांव-गांव में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड पंचायती पदाधिकारी मनोज कुमार सिन्हा उपस्थित रहे. उन्होंने कहा कि बाल विवाह रोकने के लिए गांव-गांव में जागरूकता फैलाना बेहद जरूरी है. ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपनी बेटियों को कम उम्र में ही शादी कर देते हैं. इससे उन्हें कई शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है. यदि बेटियों को शिक्षित किया जाए, तो वह न केवल अपने परिवार को सशक्त बना सकती है, बल्कि पूरे समाज को आगे ले जायेगी. बेटियों को दहेज नहीं, बल्कि अच्छी शिक्षा दें. कार्यक्रम का संचालन प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर चांदमनी सवैयां द्वारा किया गया. इस अवसर पर हल्दीपोखर पंचायत की मुखिया देवी कुमारी भूमिज, पोड़ाडीह की मुखिया दुखनी माई सरदार, गंगाडीह की सहिया साथी पानो बास्के, चांपी के ग्राम प्रधान विश्वनाथ सरदार, नंदलाल सरदार आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में रीला सरदार ने अहम भूमिका निभायी. धन्यवाद ज्ञापन अवंती सरदार ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .