East Singhbhum News : उलदा पहाड़ पर आस्था का सैलाब, ग्रामीणों ने की बारिश और समृद्धि की प्रार्थना
घाटशिला प्रखंड के गालूडीह से सटे उलदा गांव स्थित पहाड़ पर रविवार को पहाड़ पूजा धूमधाम से हुई.
By AKASH | July 6, 2025 11:47 PM
गालूडीह.
घाटशिला प्रखंड के गालूडीह से सटे उलदा गांव स्थित पहाड़ पर रविवार को पहाड़ पूजा धूमधाम से हुई. सुबह से लोग पहाड़ की तलहटी पर पहुंचने लगे थे. अच्छी बारिश, बेहतर खेती और गांव को निरोग रखने लिए ग्रामीणों ने पहाड़ की पूजा की और मन्नतें मांगी. जिनकी मन्नतें पूरी हुई वैसे लोग बकरे और मुर्गे की बलि चढ़ाकर विशेष पूजा की. पुजारी (लाया) वीरेंद्र सिंह ने पूजा की. गौर मोहन सिंह ने पूजा में सहयोग किया. सुबह से शाम तक पहाड़ की तलहटी पर पूजा होती रही. पूजा में महिलाएं भी शामिल हुई और पूजा करायी. पूजा के साथ झमाझम बारिश भी शुरू हो गयी.
200 साल से अधिक समय से उलदा में पहाड़ पूजा हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .