गालूडीह. गालूडीह-नरसिंहपुर मुख्य पथ पर मंगलवार की सुबह गुड़ूरबासा टर्निंग के पास अनियंत्रित होकर मिनी डीजल टैंकर पलट गया. इसके बाद डीजल लूटने के लिए आसपास के ग्रामीणों की भीड़ लग गयी. टैंकर सड़क के बीच में पलटने से काफी देकर तक रोड जाम रहा. टैंकर पलटने से उसकी टंकी फट गयी. डीजल बहने लगा. यह देख आसपास के ग्रामीणों में डीजल लूटने के लिए होड़ मच गयी. लोग बोतल, गैलन और बाल्टी लेकर दौड़े. जिसको जितना डीजल मिला, लेकर चलते बने. घटना की सूचना पाकर गालूडीह थाना के एसआइ मिथलेश मौर्या दल-बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से लोगों को खदेड़ा. इसके बाद जेसीबी के माध्यम से टैंकर को सीधा कराया गया. पुलिस टैंकर को जब्त कर थाना ले गयी.
संबंधित खबर
और खबरें