East Singhbhum News : मजदूर की बेटी आतोषी ने साइंस में राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया

कंप्यूटर साइंस से इंजीनियर बनना चाहती है आतोषी

By AKASH | June 1, 2025 12:29 AM
feature

पटमदा.

पटमदा के आदिवासी प्लस टू हाइस्कूल बांगुड़दा की छात्रा आतोषी मिश्रा ने इंटर साइंस की परीक्षा में 472 (94.8%) अंक हासिल कर राज्य में पांचवां स्थान हासिल किया है. बांगुड़दा के सुदूर देहात गोपालपुर गांव निवासी आतोषी मिश्रा कोल्हान प्रमंडल में दूसरा व पूर्वी सिंहभूम जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है. आतोषी की सफलता से विद्यालय परिवार काफी खुश है. इंटर साइंस में टॉप करने वाली आतोषी गोपालपुर गांव निवासी इंद्रजीत मिश्रा व मां कल्पना मिश्रा की बेटी है. आतोषी के पिताजी इंद्रजीत मिश्रा कटीन में एक सीमेंट दुकान में मजदूरी करते हैं. जबकि माता गृहिणी हैं. आतोशी मां बाप की इकलौती बेटी है.

मेहनत मजदूरी कर बेटी को पढ़ाया, जारी रखेंगे : पिता

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version