East Singhbhum News : मुरली इंटर कॉलेज को झारखंड एकेडमिक काउंसिल से मिली मान्यता, खुशी की लहर

मुरली इंटर कॉलेज को झारखंड एकेडमिक काउंसिल से मिली मान्यता, खुशी की लहर

By ATUL PATHAK | May 28, 2025 12:18 AM
an image

गालूडीह. घाटशिला प्रखंड की हेंदलजुड़ी पंचायत के कालाझोर गांव के भूतियाकोचा में संचालित मुरली इंटर कॉलेज को झारखंड एकेडमिक काउंसिल से स्थापना अनुमति की मान्यता दी गयी है.अब इंटर कॉलेज में कला, वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के लगभग सभी विषयों में पढ़ाई होगी. हिंदी के अलावा उर्दू, बांग्ला, संथाली, बंगाली एवं अंग्रेजी जैसे विषयों की भी पढ़ाई होगी. वाणिज्य में सभी विषयों की पढ़ाई होगी, जबकि विज्ञान क्षेत्र में भौतिक शास्त्र ,रसायन शास्त्र, गणित, जीव विज्ञान में बच्चे इसका लाभ उठायेंगे. ग्रामीण क्षेत्र के आर्थिक रूप से कमजोर एससी, एसटी ,ओबीसी एवं जनरल के सभी विद्यार्थी इसका लाभ ले सकेंगे. मुरली ग्रुप एजुकेशन सोसायटी संस्थान की ट्रस्टी पीके मुरली एवं डॉ नूतन रानी ने बताया कि यहां विद्यार्थियों को उनके करियर से संबंधित काउंसलिंग की सुविधा भी दी जायेगी. इंटर कॉलेज के सलाहकार डॉ तरुण महतो, मृत्युंजय हमारे यहां अध्यनरत विद्यार्थियों के शैक्षणिक हित को को ध्यान में रखते हुए टीमवर्क की तरह कार्य करते हैं. मुरली इंटर कॉलेज को स्थापना अनुमति मान्यता मिलने के साथ ही यहां नामांकन जारी है. मौके पर शशि कला देवी, प्रियंका तिवारी, टीना देवी, नमिता बेरा, मिताली नामाता, विजया बोस, मालती साहू, सरिता देवी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version