प्रतिनिधि, पटमदा
पटमदा मुख्य सड़क पर बामनी चौक के पास रविवार देर रात तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. सूचना मिलते ही पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों घायलों को अपनी गाड़ी से पटमदा सीएचसी अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत डॉ प्रशांत रंजन ने दोनों घायलों को एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया. घायलों में बामनी टोला बड़डीह निवासी फदन माझी (45) की इलाज के दौरान मौत हो गयी, जबकि उसके साथी भादूडीह निवासी बबलू हेंब्रम को टीएमएच रेफर कर दिया गया. उसकी भी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पटमदा से जमशेदपुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने बामनी चौक के पास बाइक सवार युवकों को पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार दोनों युवक करीब 20 फीट दूर जाकर बीच सड़क पर गिर गये. कार चालक तेजी से गाड़ी भगाते हुए जमशेदपुर की ओर निकल गया. घटना के बाद भाजपा नेता बासुदेव मंडल, रवि माझी, धर्मु व आसमान सिंह समेत कई लोग पहुंचे और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल