गालूडीह. गालूडीह स्थित शहरी पंचायत महुलिया के ऊपरडांगा में विलुप्त होती आदिम जनजाति का इकलौता सबर परिवार बदहाली में जी रहा है. उसके संरक्षण में सरकार और प्रशासन फेल है. बारिश में सबर परिवार का कच्चा मकान ध्वस्त हो गया है. जमीन का कागज नहीं होने से उसे आवास योजना का लाभ नहीं मिला. ध्वस्त घर में प्लास्टिक टांग कर गुजारा कर रहा है. दरअसल, ऊपरडांगा में गोपाल सबर, उसकी पत्नी जोशना सबर और 10 वर्षीय बेटी शोमा सबर पिछले 14 साल से झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें