East Singhbhum News : बारिश से बेघर जिंदगी, तिरपाल ही आसरा
गालूडीह. सर्वे कराने में जुटा प्रशासन, गरीबों को तत्काल राहत के लिए कुछ नहीं मिला
By ATUL PATHAK | July 15, 2025 11:56 PM
गालूडीह. लगातार बारिश गरीबों पर कहर ढा रही है. गालूडीह क्षेत्र के गांवों में लगातार मिट्टी के घर ध्वस्त हो रहे हैं. इससे गरीब परेशान हैं. कहां रहेंगे, क्या करेंगे इसकी चिंता सता रही है. प्रशासन अभी तक सर्वे में जुटा है. वहीं राजनीतिक दल के लोग एक तिरपाल देकर अपने कर्तव्यों की इतिश्री मान ले रहे हैं. घर गिरने से पूरा परिवार परेशान हो जाता है. आशियाना उजड़ जाने से रहने, खाने, सोने की दिक्कत हो जाती है. इस दिशा में त्वरित पहल करने की जरूरत है, पर ऐसा हो नहीं रहा. अंचल और प्रखंड के पदाधिकारी अभी तक सर्वे कराने में जुटे हैं. प्रभावित परिवार से आवेदन मांग रहे हैं. प्रभावित अपना आशियाना संभालेंगे कि आवेदन लेकर प्रखंड का चक्कर लगायेंगे. प्रति पंचायत करीब एक दर्जन मिट्टी के घर ध्वस्त हुए हैं. राहत के नाम किसी को कुछ नहीं मिला है.घाटशिला में बारिश से सैकड़ों घर गिरे
स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने जरूरतमंदों के बीच तिरपाल का वितरण किया है. मंत्री द्वारा अब तक लगभग 95 तिरपाल और अंचल कार्यालय से मात्र एक तिरपाल वितरण हुआ है. घाटशिला के सीओ निशांत अंबर ने बताया कि अंचल कार्यालय के रिकॉर्ड के अनुसार जून माह में तीन आवास गिरने के आवेदन मिले थे.
आवास गिरा, तो फोटो समेत आवेदन करें : सीओ
जून से जुलाई में अब तक लगभग 28 आवासों के गिरने की जानकारी आवेदन के रूप में मिली है. कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि 15 जून से 15 जुलाई के बीच जिनके आवास बारिश से क्षतिग्रस्त हुए हैं, वे फोटो समेत आवेदन जमा करें. सीओ ने बताया कि डीसी के निर्देश पर सूची बनायी जा रही है. पुल-पुलिया क्षति का सर्वे चल रहा है.
सूची तैयार की जा रही : बीडीओ
पुतड़ू में ढहा मिट्टी का घर, मुआवजा की मांग
गुड़ाझोर में दो घर ध्वस्त, परिजन बेघर हुए
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .