East Singhbhum News : झमाझम बारिश के बीच रात भर 24 टीमों ने दिखाया दम

गालूडीह में फ्लड लाइट फुटबॉल महाकुंभ, फाइनल मैच आज

By AKASH | June 28, 2025 11:44 PM
an image

– 28जी 30 फ्लड लाइट में होता मैच.

गालूडीह के महुलिया आंचलिक फुटबॉल मैदान में शनिवार की शाम पंडित रघुनाथ मुर्मू गांवता क्लब की ओर से फ्लड लाइट फुटबॉल महाकुंभ आयोजित हुआ. प्रतियोगिता में 24 टीमों ने भाग लिया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन आमंत्रित थे. हालांकि, व्यस्तता के कारण नहीं पहुंच सके. झामुमो के जिला संयोजक प्रमुख बाघराय मार्डी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर फुटबॉल मैच का शुभारंभ किया.

मौके पर विधायक प्रतिनिधि जगदीश भकत, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष दुर्गा मुर्मू, सुनाराम सोरेन, प्रमुख सुशीला टुडू, सुशील मार्डी, टीबूराम मांझी, विमल मार्डी, जुझार सोरेन, क्लब के अध्यक्ष दुर्गाचरण मुर्मू, सचिव भादो मांझी, कोषाध्यक्ष फूलचांद टुडू, सदस्य दुलाराम टुडू, बादल किस्कू, ध्यानचंद्र सोरेन आदि उपस्थित थे.

28जी 31- दिव्यांग को उपकरण देते अतिथि

समारोह में दिव्यांगों के बीच व्हीलचेयर, ट्राई साइकिल, कान की मशीन, वैशाखी और जरूरतमंदों में कृत्रिम अंग वितरित किये गये. बाघराय मार्डी और जगदीश भकत ने वितरण किया. क्षेत्र के झाटीझरना उउवि, बाघुड़िया उउवि, जेके महतो हाई स्कूल सालबनी, महुलिया हाई स्कूल, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गालूडीह, वीणापानी ज्ञानोदय मॉडल पब्लिक स्कूल, हेंडलजुड़ी और बनकाटी उवि के मैट्रिक के मेधावी छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version