घाटशिला. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में देश के विभिन्न हिस्सों से आये पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इसके विरोध में देशभर में आक्रोश है. बुधवार की शाम घाटशिला की गोपालपुर पंचायत के मुखिया शांखी हांसदा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वीर शहीद दिलीप बेसरा की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. लोगों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों के बलिदान को नमन किया. कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाज़ी कर अपना रोष प्रकट किया. लोगों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अपने-अपने तरीके से आवाज बुलंद की. लोगों ने आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की.
संबंधित खबर
और खबरें