East Singhbhum News : आतंकी हमले से घाटशिला में आक्रोश, सड़क पर उतरे लोग, मुंहतोड़ जवाब की मांग

गोपालपुर में ग्रामीणों ने कैंडल मार्च से शहीदों की श्रद्धांजलि दी

By AVINASH JHA | April 24, 2025 12:24 AM
an image

घाटशिला. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में देश के विभिन्न हिस्सों से आये पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इसके विरोध में देशभर में आक्रोश है. बुधवार की शाम घाटशिला की गोपालपुर पंचायत के मुखिया शांखी हांसदा के नेतृत्व में ग्रामीणों ने वीर शहीद दिलीप बेसरा की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की. लोगों ने आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए शहीदों के बलिदान को नमन किया. कार्यक्रम के उपरांत उपस्थित लोगों ने पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाज़ी कर अपना रोष प्रकट किया. लोगों ने आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग पर अपने-अपने तरीके से आवाज बुलंद की. लोगों ने आतंक को मुंहतोड़ जवाब देने की मांग की.

बहरागोड़ा में भाजपाइयों का मशाल जुलूस, नारेबाजी

बहरागोड़ा में बुधवार की शाम भाजपाइयों ने जिलाध्यक्ष चंडी चरण साव के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ मशाल जुलूस निकला. इस अवसर पर आतंकवाद मुर्दाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद आदि नारे लगाये. जानकारी हो कि कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई है. इसे लेकर भाजपाइयों ने आतंकवादी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर मंडल अध्यक्ष राज कुमार कर, गौरी शंकर महतो, मिहिर दलाई, महादेव बैठा, पिकलू घोष, चंदन सीट, कविंद्र कुंडू आदि उपस्थित थे.

पहलगाम घटना में मारे गये लोगों की याद में जलायी मोमबत्ती

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version