East Singhbhum News : छात्रा से दुष्कर्म का प्रयास, तालाब में डुबाया, सिर पर पत्थर से किया हमला
चाकुलिया थाना क्षेत्र में सोमवार को 11वीं की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. आरोपी ने दुष्कर्म में विफल होने पर छात्रा पर जानलेवा हमला किया.
By AKASH | July 28, 2025 11:59 PM
चाकुलिया.
चाकुलिया थाना क्षेत्र में सोमवार को 11वीं की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया. आरोपी ने दुष्कर्म में विफल होने पर छात्रा पर जानलेवा हमला किया. तालाब में छात्रा के सिर को डूबा डूबा कर मारने की कोशिश की. उससे मन नहीं भरा, तो पत्थर से सिर पर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. फिलहाल छात्रा का इलाज चाकुलिया सीएचसी में चल रहा है. घायल छात्रा ने प्रभात खबर से कहा इस वर्ष मैट्रिक परीक्षा पास की है. 11वीं कक्षा में नामांकन कराया है. सोमवार को पहले दिन स्कूल गयी थी. छात्रा अपनी दो अन्य सहेलियों के साथ स्कूल से लौट रही थी. सुनसान सड़क पर पहले से घात लगाये एक युवक ने छात्रा को रोका. उसे जबरन खींचकर झाड़ियों की ओर ले जाने लगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .