Jharkhand News: मंदिर में ताला तोड़कर 8 घंटी की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
बंदगांव प्रखंड के कराईकेला थाना के नकटी पंचायत अंतर्गत मां कंसारा मंदिर में बीते रात चोरों ने ताला तोड़कर मंदिर में लगे 8 घंटी की चोरी कर ली.
By Nitish kumar | October 21, 2024 11:42 AM
Jharkhand News, पश्चिमी सिंहभूम: बंदगांव प्रखंड के कराईकेला थाना के नकटी पंचायत अंतर्गत मां कंसारा मंदिर में बीते रात चोरों ने ताला तोड़कर मंदिर में लगे 8 घंटी की चोरी कर ली. इस घटना के बाद में लोगों में आक्रोश का माहौल है. जानकारी के मुताबिक कराईकला थाना अंतर्गत मां कंसारा मंदिरमें बीते रात रविवार को चोरों ने मंदिर में लगे ताला को तोड़कर 8 घंटी काट कर ले गए. लेकिन चोरों ने मंदिर का गर्भ गृह में लगा ताला को नहीं तोड़ पाए. जिस कारण मां कंसरा के प्रतिमा में लगे मुकुट एवं अन्य आभूषणों की चोरी नहीं हुई. पुजारी सत्यवान महापात्र ने बताया कि रविवार दोपहर करीब एक बजे पूजा करने के बाद मंदिर को ताला लगाकर घर चले गए थे.
ग्रामीणों ने सोमवार की सुबह मंदिर खुला होने और चोरी होने की जानकारी पुजारी को फोन पर दिया. वहीं जानकरी मिलने के बाद पंचायत के मुखिया मिथुन गागराई व ग्रामीण मंदिर पहुंचे. इसके बाद मंदिर के अंदर जाकर देखा, तो मंदिर में लगे 8 घंटी को काटकर चोरों द्वारा चोरी कर ली गई है. लेकिन मंदिर के गर्भ गृह में लगा ताला को चोरों ने तोड़ नहीं सके. जिससे मंदिर की प्रतिमा में लगे चांदी की मुकुट एवं अन्य आभूषणों की चोरी नहीं हुई. इधर घटना की सूचना कराईकेला थाना को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची और जांच पड़ताल करते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई. ग्रामीणों के मुताबिक मंदिर का गर्भ गृह का ताला चोरों द्वारा नहीं खुलना मां कंसारा का चमत्कार माना जा रहा है.
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .