Chaibasa News : शंख व सुवर्णरेखा के संगम पर विराजमान हैं बाबा

सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय है. इस महीने में महादेव की पूजा व जलाभिषेक का खास महत्व है.

By AKASH | July 18, 2025 12:14 AM
feature

मुसाबनी.

सावन का महीना भगवान शिव को प्रिय है. इस महीने में महादेव की पूजा व जलाभिषेक का खास महत्व है. श्रद्धालु सामर्थ्य अनुसार व्रत, उपवास, पूजन, अभिषेक आदि से भगवान शिव को प्रसन्न करते हैं. मान्यता है कि इसका विशेष फल मिलता है. पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड में शंख और सुवर्णरेखा नदी के संगम स्थल देवली गांव में बाबा देवलेश्वर शिव मंदिर है. इस क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था का केंद्र है. सावन में शिव भक्त दूर-दूर से आकर शंख नदी से कांवर में जल उठाकर बाबा का जलाभिषेक करते हैं. भक्तों के अनुसार, सच्चे मन से बाबा देवलेश्वर की पूजा से हर मनोकामना पूरी होती है.

महाभारत काल से जुड़ा है मंदिर का इतिहास

यह मंदिर महाभारतकालीन माना जाता है. पूर्व में मंदिर विशेष पत्थर से निर्मित था, जिसके भग्नावशेष आज भी मौजूद हैं. वर्तमान मंदिर का निर्माण 1978 में ग्रामीणों ने किया. किंवदंती के अनुसार, जयद्रथ ने पांडवों का विनाश के लिए यहीं पर भगवान शिव की तपस्या की थी. उनसे वरदान पाया कि एक दिन वह अर्जुन को छोड़कर शेष पांडवों को परास्त कर सकता है. महाभारत में इसी वरदार की वजह से चक्रव्यूह की रचना कर अभिमन्यु का वध किया गया.

खुदाई में आज भी मूर्तियां मिलती हैं

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version