बोड़ाम. बोड़ाम के कुइयानी पंचायत भवन मैदान में शनिवार व रविवार को कुइयानी क्रिकेट टीम की ओर से दो दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता हुई. इसमें पटमदा व बोड़ाम की 16 टीमों ने भाग लिया. प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार की शाम बाबू इलेवन पटमदा व कीतापाठ के बीच खेला गया. बाबू इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवर में 6 विकेट खोकर 48 रन बनाये. वहीं, कीतापाठ की टीम 6 ओवर में 6 विकेट खोकर 45 रन ही बना सकी. बाबू इलेवन फाइनल मैच तीन रन से जीत कर चैंपियन बनी. विजेता टीम बाबू इलेवन को 20,000 नकद, उपविजेता कीतापाठ को 15,000 रुपये, तृतीय स्थान पर रही बीएसए भुला व चतुर्थ स्थान पर रही कुइयानी को 10-10 हजार रुपये देकर कमेटी ने पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता को सफल बनाने में पशुपति, घनपति, त्रिलोचन, प्रफुल्ल, परिमल, शक्तिमान, आशीष, देवाशीष सक्रिय रहे.
संबंधित खबर
और खबरें