East Singhbhum News : बाहा केवल उत्सव नहीं, आदिवासी संस्कृति व परंपरा की पहचान है : रामदास
घाटशिला कॉलेज के बाहा मिलन समारोह में झारखंडी संस्कृति की झलक दिखी, धमसे की थाप पर विद्यार्थियों के साथ झूमे मंत्री रामदास सोरेन
By AVINASH JHA | March 23, 2025 12:08 AM
घाटशिला. घाटशिला कॉलेज के संताली विभाग में शनिवार को प्राचार्य डॉ आरके चौधरी की अध्यक्षता में बाहा मिलन समारोह आयोजित हुआ. मुख्य अतिथि झारखंड के स्कूली शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक सूर्य सिंह बेसरा, एसडीओ सुनील चंद्र, प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी ऋषभ त्रिवेदी, लखन मार्डी, कोल्हान विवि के डॉ नरेश कुमार, डॉ सुनील मुर्मू, जिप सदस्य देवयानी मुर्मू, पावड़ा पंचायत की मुखिया पार्वती मुर्मू, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश शर्मा, निर्मल झुनझुनवाला आदि प्रो इंदल पासवान उपस्थित थे. मंत्री ने कहा कि बाहा केवल उत्सव नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति व परंपरा की पहचान है. अपनी मातृभाषा, लोकगीत, नृत्य और पारंपरिक रीति-रिवाजों को संजोकर रखना जरूरी है. अतिथियों का स्वागत पारंपरिक घोती व अंगवस्त्र देकर किया. नायके ने विधिवत पूजा की. इसके बाद सामूहिक बाहा नृत्य हुआ. विद्यार्थियों ने मंत्री रामदास सोरेन समेत अन्य अतिथियों के साथ धमसे की थाप पर पारंपरिक बाहा नृत्य किया.
बाहा पर्व पर अवकाश देने की पहल करेगी सरकार
मंत्री ने कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यार्थी अपनी जड़ों से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने के लिए कई योजनाओं पर काम कर रही है. सरहुल पर्व पर अवकाश देती है. अब बाहा पर्व पर अवकाश की पहल की जायेगी. झारखंड में संताली भाषा की शिक्षा को मजबूती देने की घोषणा की. उन्होंने कहा कि बंगाल की तर्ज पर झारखंड में भी प्राथमिक विद्यालय से लेकर ग्रेजुएशन तक संताली भाषा की पढ़ाई की जायेगी.
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .