घाटशिला.घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत स्थित बासाडेरा गांव चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा है. प्रकृति की गोद में बसे बासाडेरा की खूबसूरती मनोरम है. बरसात में गांव की सुंदरता बढ़ जाती है. गांव की पूर्व दिशा में नेत्रा झरना, पश्चिम में बाघमुंडी पहाड़ झरना, उत्तर में काशीडांगा, श्यामनेगी और धारागिरी पहाड़ व दक्षिण में सुकना पहाड़ से निर्मल जल नीचे उतरता है. गांव के ग्राम प्रधान गौर सिंह ने बताया कि सावन के महीने में घाटशिला व आस-पास के लोग यहां पहुंचते हैं. कई श्रद्धालु धारागिरी में स्नान कर यहां से जल लेकर काशीडांगा में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से पर्यटक आते हैं. करीब 600 की आबादी वाले गांव में लगभग 95 परिवार रहते हैं. इनमें अधिकतर आदिम जनजाति और कुड़मी समुदाय से हैं. गांव के 95 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं. बासाडेरा में धारागिरी वाटरफाल बरसात में आकर्षक हो गया है. पानी की धार पहाड़ से नीचे गिर रही है. जिससे देखने पर्यटक पहुंच रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें