East Singhbhum News : पहाड़ों से घिरे बासाडेरा में प्रकृति की अद्भुत कला देखने पहुंचते हैं पर्यटक

घाटशिला : बरसात में बढ़ जाती है गांव की सुंदरता, धारागिरी वाटरफाॅल को देखने दूर-दूर से आते हैं सैलानी

By ATUL PATHAK | July 20, 2025 11:51 PM
an image

घाटशिला.घाटशिला प्रखंड की कालचिती पंचायत स्थित बासाडेरा गांव चारों तरफ पहाड़ियों से घिरा है. प्रकृति की गोद में बसे बासाडेरा की खूबसूरती मनोरम है. बरसात में गांव की सुंदरता बढ़ जाती है. गांव की पूर्व दिशा में नेत्रा झरना, पश्चिम में बाघमुंडी पहाड़ झरना, उत्तर में काशीडांगा, श्यामनेगी और धारागिरी पहाड़ व दक्षिण में सुकना पहाड़ से निर्मल जल नीचे उतरता है. गांव के ग्राम प्रधान गौर सिंह ने बताया कि सावन के महीने में घाटशिला व आस-पास के लोग यहां पहुंचते हैं. कई श्रद्धालु धारागिरी में स्नान कर यहां से जल लेकर काशीडांगा में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करते हैं. पश्चिम बंगाल और अन्य राज्यों से पर्यटक आते हैं. करीब 600 की आबादी वाले गांव में लगभग 95 परिवार रहते हैं. इनमें अधिकतर आदिम जनजाति और कुड़मी समुदाय से हैं. गांव के 95 प्रतिशत लोग कृषि पर निर्भर हैं. बासाडेरा में धारागिरी वाटरफाल बरसात में आकर्षक हो गया है. पानी की धार पहाड़ से नीचे गिर रही है. जिससे देखने पर्यटक पहुंच रहे हैं.

गांव में आधा दर्जन डैम हुए क्षतिग्रस्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version