घाटशिला. घाटशिला प्रखंड कार्यालय में गुरुवार को जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन हुआ. बीडीओ यूनिका शर्मा के सामने ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं रखीं. मंईयां सम्मान योजना से संबंधित लगभग 350 आवेदन आये. बीडीओ ने बताया कि फिलहाल मंईयां योजना का पोर्टल बंद है. इसलिए अभी किसी भी आवेदन पर कार्रवाई संभव नहीं है. पोर्टल खुलने के बाद सभी आवेदनों की जांच की जायेगी. इसके बाद योजना में आ रही परेशानियों के कारण का भी पता लगाया जायेगा. कहा कि जितनी भी समस्याएं जनसुनवाई में आयी हैं, उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जायेगा. इस दौरान राशन, पेंशन और जल आपूर्ति से जुड़ी कई शिकायतें भी प्राप्त हुई. प्रखंड के 22 पंचायतों से आयी महिलाओं ने अपनी बातें रखीं. कई महिलाओं ने कहा पहले हमें मंईयां योजना का लाभ मिल रहा था, लेकिन अचानक बंद हो गया. प्रखंड मुख्यालय से लेकर पंचायत, प्रज्ञा केंद्र और बैंक तक चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दे रहा है. मौके पर प्रखंड के कृषि प्रभारी, कल्याण प्रभारी, बीपीआरओ, बीपीओ, कनीय अभियंता, पंचायत सचिव और रोजगार सेवक समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें