धालभूमगढ़. जूनबनी पंचायत के रघुनाथडीह आंगनबाड़ी केंद्र के जर्जर भवन व दूसरे के बरामदे में पठन-पाठन कर रहे बच्चों से मिलने बुधवार को बीडीओ बबली कुमारी पहुंचीं. इस संबंध में मंगलवार को प्रभात खबर में प्रमुखता से समाचार छपने पर प्रशासन सक्रिय हुआ. बीडीओ ने बकरी बांधने के स्थान पर बच्चों के पठन-पाठन और पोषाहार बनाने पर चिंता जतायी. आंगनबाड़ी सेविका से जानकारी ली. उन्होंने पास में स्थित सामुदायिक भवन में आंगनबाड़ी केंद्र संचालन का निर्देश दिया. मौके पर उप मुखिया सूजन कुमार मन्ना ने बीडीओ से कहा कि जर्जर भवन की छत से प्लास्टर उखड़ रहा है, जहां रात को बकरियां बांधी जाती हैं. वहीं पोषाहार बनता है. बच्चे पढ़ाई करते हैं. भारी बरसात में कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बीडीओ ने मामले को गंभीरता से देखते हुए सेविका को निर्देश दिया कि सामुदायिक भवन में केंद्र का संचालन करें. उन्होंने कहा कि जर्जर भवनों की सूची में रघुनाथडीह केंद्र का भी नाम भेजा गया है. जबतक नया भवन नहीं बन जाता है, तबतक सामुदायिक भवन में ही केंद्र का संचालन होगा.
संबंधित खबर
और खबरें