East Singhbhum News :भाजपा के पास कोई स्थिर नेतृत्व नहीं : कुणाल

घाटशिला. झामुमो की प्रखंड स्तरीय बैठक में कमेटी विस्तार व संगठन की मजबूती पर जोर

By AKASH | June 26, 2025 11:45 PM
an image

26जी 17- बैठक में उपस्थित कार्यकर्ता

घाटशिला में झामुमो की प्रखंड स्तरीय बैठक गुरुवार को पावड़ा स्थित माझी परगना महाल में हुई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष छोटा दुर्गाचरण मुर्मू ने की. संचालन खुदीराम हांसदा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता कुणाल षाड़ंगी शामिल हुए. कुणाल षाड़ंगी ने संगठन विस्तार को एक नई ऊर्जा बताया, वहीं भाजपा पर हमला भी बोला. भाजपा की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि छह माह में पांच चेहरे बदलकर घूम रही. भाजपा के पास कोई स्थिर नेतृत्व नहीं है. अबुआ व मंईयां योजना से कम समय में ज्यादा लोगों को लाभ मिला है. यह योजना मुफ्त का अधिकार नहीं है, बल्कि आत्मनिर्भरता की दिशा में एक क्रांतिकारी प्रयास है.

इस मौके पर झामुमो घाटशिला प्रखंड कमेटी का विस्तार किया गया. नयी कमेटी में दुर्गाचरण मुर्मू अध्यक्ष, खुदीराम हांसदा सचिव, बाबूलाल मुर्मू को कोषाध्यक्ष बनाया गया. वहीं राजेश कुमार महतो, हीरा सिंह और दशमत सोरेन उपाध्यक्ष नियुक्त किये गये. मंटू महतो और रिंकू सिंह को सह सचिव, मो जलील को संगठन सचिव, अंकुर कावरी को कार्यालय प्रभारी तथा सोमेन मिश्रा को मीडिया प्रभारी बनाया गया. इस अवसर पर 27 कार्यकारी सदस्यों की घोषणा की गयी. इसमें प्रमुख रूप से जगदीश भकत, काजल डॉन, बड़ा दुर्गा चरण मुर्मू, वकील हेंब्रम, अशोक महतो, सत्यजीत कुंडू, गोपाल कोइरी, भरत मुर्मू, रहमात अंसारी, सुजय सिंह, श्रवण अग्रवाल, निर्मल चक्रवर्ती, विकास मजूमदार आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version