पटमदा. कमलपुर थाना के चिरुडीह गांव का टोला लायाडीह में 26 मार्च की रात में पत्थर खदान में हो रही ब्लास्टिंग का पत्थर 200 मीटर दूर पारा शिक्षक गीरेंद्र नाथ मुर्मू के घर पर गिरा. इससे उग्र ग्रामीणों ने गुरुवार शाम को रास्ते को काटकर वाहनों का आवागमन बंद कर दिया. ग्रामीणों द्वारा रास्ते काटे जाने से शुक्रवार को दिनभर वाहनों का आवागमन बाधित रहा. मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी दीपक ठाकुर दलबल के साथ पहुंचे. ग्रामीणों की एक ही मांग थी कि क्षेत्र में खदान नहीं चलने देंगे. जब ग्रामीणों द्वारा इस मामले में कोई सुनवाई नहीं हुई, तो थाना प्रभारी ने ग्रामीणों द्वारा खोदे गये सड़क को मिट्टी से भर दिया. गांव के दिलीप मुर्मू एवं ममता मुर्मू ने बताया कि खदानों में हो रही ब्लास्टिंग के कारण रात में नींद नहीं आती है.
संबंधित खबर
और खबरें