हरिणा.
कोवाली थाना के फूलझरी गांव के डोभा में डूबने से शनिवार को दो मासूम बच्चों की मौत हो गयी. बच्चों की पहचान रस्मिता सरदार (3) व आशीष सरदार (डेढ़ वर्ष) के रूप में की गयी है. दोनों चचेरे भाई बहन थे. दोनों बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है. जानकारी के अनुसार फूलझरी गांव निवासी संजीत सरदार की बेटी रस्मिता सरदार तथा इनके छोटे भाई राजेश सरदार का पुत्र आशीष सरदार दोपहर को घर के पास खेल रहे थे. उस समय बच्चों की मां घर में खाना बना रही थी. दोनों बच्चे खेलते-खेलते बत्तख देखने घर से थोड़ी दूर डोभा के पास चले गये. इसकी जानकारी किसी को नहीं हुई. इसी दौरान दोनों बच्चे डोभा में गिर गये और डूब गये. कुछ देर बाद स्थानीय लोगों ने दोनों बच्चों को डोभा में देखा. मामले की जानकारी परिजनों को दी गयी. इसके बाद दोनों बच्चों को पानी से निकालकर तारा सेवा सदन हाता लाया गया. यहां चिकित्सकों ने दोनों बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
East Singhbhum News : टाटा स्टील लैंड डिपार्टमेंट ने मिर्जाडीह में तोड़ा निर्माणाधीन आवास, हंगामा
East Singhbhum News : प्रियंका बनी सावन क्वीन व मेहंदी में रोशन बानो अव्वल
East Singhbhum News : डुमरिया : किसानों ने श्रमदान से बनाया कच्चा चेकडैम, खेतों तक पहुंचाया पानी
East Singhbhum News : घाटशिला में हाइवे पर कंटेनर और ट्रेलर में टक्कर हुई, चालक घायल