East Singbhum News : झारखंड की संस्कृति से जुड़ा है छऊ नृत्य, इसे बचायें : संजीव

तिरिंग गांव में श्री श्री सार्वजनिक शिव पूजा कमेटी द्वारा छऊ नृत्य का आयोजन

By ANUJ KUMAR | May 19, 2025 11:34 PM
an image

पोटका. तिरिंग गांव में श्री श्री सार्वजनिक शिव पूजा कमेटी द्वारा छऊ नृत्य का आयोजन रविवार को किया गया. आयोजन में खरायकेला-खरसावां के मारांगाहातु व आरंबा के छऊ कलाकारों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया. इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ी. लोग पहुंचे थे. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक संजीव सरदार ने किया. मौके पर विधायक संजीव सरदार ने कहा कि आदिवासी समाज में आज भी परंपरा के अनुसार छऊ का आयोजन होता आ रहा है. छऊ नृत्य द्वारा हम अपनी पौराणिक कथाओं को कला के माध्यम से प्रस्तुत करते हैं. छऊ नृत्य में सरायकेला, सिंहभूम, मयूरभंज शैली देश में अपनी एक अलग पहचान बनायी है. झारखंड का छऊ नृत्य पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. छऊ नृत्य झारखंड की कला संस्कृति से जुड़ा है. झारखंड सरकार कला संस्कृति को जीवित रखने के साथ इसे बढ़ावा देने के लिए लगातार काम कर रही है. युवाओं को इसे बचाने की जरूरत है. कला के आयोजक व कलाकार चिंता नहीं करें, उनकी ओर से बढ़ावा देने के लिये हरसंभव सहयोग जारी रहेगा. उन्होंने गांव के लोगों को एकजुटता बनाये रखते हुए बच्चों की शिक्षा पर जोर देने की अपील की. उन्होंने कहा कि हम गांवों का विकास तभी कर पायेंगे, जब हमारे गांव के बच्चे शिक्षित होंगे. मौके पर उर्मिला सामाद, ग्राम प्रधान मंजु सरदार, शुरू सरदार, रोहिन सरदार, सचिन सरदार, रतन सरदार, फुदेन सरदार, सुभाष सरदार मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version