पटमदा. पटमदा की गोबरघुसी पंचायत के रानी झरना गांव में रहने वाले 9 सबर परिवार आज भी सरकार की मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं. दलमा के बीहड जंगल में रहने वाले आदिम जनजाति परिवार के लिए दलमा से निकलने वाली प्राकृतिक रानी झरना में पुलिया का निर्माण नहीं होने से बारिश के दिनों में पानी के तेज बहाव होने से गांव के लोग ब्लॉक से कट जाते हैं. गांव से दो किमी दूर लड़ाइडुंगरी स्कूल में बच्चों का आना-जाना बंद हो जाता है. इस दो किमी में सड़क तक की सुविधा नहीं है. गांव में 9 परिवार रहते हैं. इसमें कार्तिक सबर, नेपाल सबर, बलराम सबर, मंगल सबर व पिंटू सबर आज भी आवास व शौचालय से वंचित हैं. इन आदिम जनजाति परिवारों का जंगल में पाठशाला है. सबर परिवार अपना भरण पोषण लकड़ी, फूल बेच कर करते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें