East Singhbhum News : कोई तो सड़क बनवा दे; साइकिल से चलाने में घायल होते हैं बच्चे, पैदल होने पर दुखते हैं पैर
गुड़ाबांदा. काशियाबेड़ा-महेशपुर मुख्य सड़क बदहाल, स्कूली बच्चे हो रहे परेशान
By AKASH | June 10, 2025 12:27 AM
गुड़ाबांदा
. गुड़ाबांदा प्रखंड की काशियाबेड़ा-महेशपुर मुख्य सड़क बदहाल है. सड़क से जुड़े गांवों के लोग परेशान हैं. सबसे ज्यादा परेशान स्कूली बच्चे हैं. बच्चे कहते हैं कि साइकिल चलाने पर गिरकर घायल होते हैं. वहीं, सड़क पर उभरे पत्थरों के कारण पैदल चलने पर पैर दुखते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत करने पर जनप्रतिनिधि शीघ्र मरम्मत की बात कहते हैं, लेकिन धरातल पर काम नहीं शुरू हो रहा है. सड़क निर्माण का प्रस्ताव अब तक फाइलों में अटका है. यह सड़क काशियाबेड़ा से महेशपुर के बीच कुड़ियान, जियान, झीलिंगडुंगरी समेत कई गांव के हजारों लोगों के आवागमन का मुख्य मार्ग है. सड़क पूरी तरह उखड़ गयी है. पत्थर निकल आये हैं. साइकिल, बाइक व चार पहिया वाहनों के परिचालन में दिक्कत आ रही है. सड़क पर उभरे पत्थरों के कारण पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. उक्त सड़क का निर्माण सात साल पहले हुआ था. तब से मरम्मत नहीं हुई. यहां के लोगों में रोष है. ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क क्षेत्र वासियों के लिए काफी महत्वपूर्ण है. पिछले दो साल से सड़क बदहाल है. प्रशासन और जनप्रतिनिधि ध्यान नहीं दे रहे हैं.
– कुंवर मार्डी, कक्षा 7 का छात्र
मार्डी, कक्षा 8 की छात्रा
– सुमित्रा मुंडा, कक्षा 4, छात्रा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .