जादूगोड़ा. जेवियर पब्लिक स्कूल डोरकासाई में बुधवार को विश्व युवा कौशल दिवस को उत्साह और रचनात्मकता के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत केजी के नन्हें विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रेरणादायक कविता पाठ से हुई. इससे समस्त उपस्थित जनों का मन मोह लिया. इसके बाद कक्षा 1 व 2 के विद्यार्थियों ने अपनी कलात्मकता का परिचय देते हुए सुंदर पेंटिंग प्रस्तुत की, जिसमें बच्चों की कल्पनाशीलता और रंगों की समझ स्पष्ट झलक रही थी. कक्षा 3 और 4 के छात्र-छात्राओं ने अपनी दिलचस्प कहानियों के माध्यम से मंच को जीवंत किया. कार्यक्रम का विशेष आकर्षण कक्षा 5 और 6 के छात्रों द्वारा प्रस्तुत मेरा कौशल, मेरी शक्ति विषय पर बनाया गया पोस्टर रहा. प्रतियोगिता में कक्षा 6 की छात्रा हिमांशी भगत और प्रिया लामा ने अपने प्रभावशाली प्रस्तुतीकरण ने सबका ध्यान आकर्षित किया. वहीं कक्षा 7 से 10 तक के विद्यार्थियों ने निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेते हुए मेरा कौशल मेरी शक्ति व युवा वर्ग की भूमिका और बेहतर भारत का निर्माण जैसे ज्वलंत विषयों पर अपनी लेखनी से गहरी छाप छोड़ी.
वाद-विवाद प्रतियोगिता में 11वीं का ध्रुव भगत अव्वल
संबंधित खबर
और खबरें