East Singhbhum News : छत से गिरता है प्लास्टर, जान जोखिम में डाल पढ़ते हैं बच्चे

गुड़ाबांदा प्रखंड की बालीजुड़ी पंचायत स्थित बेनागाड़िया आंगनबाड़ी केंद्र टू जर्जर भवन में चल रहा है. यहां के बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं.

By AKASH | July 12, 2025 12:09 AM
an image

गुड़ाबांदा.

गुड़ाबांदा प्रखंड की बालीजुड़ी पंचायत स्थित बेनागाड़िया आंगनबाड़ी केंद्र टू जर्जर भवन में चल रहा है. यहां के बच्चे जान जोखिम में डालकर पढ़ाई कर रहे हैं. सरकार एक तरफ बच्चों के विकास, पोषण और आरंभिक शिक्षा के पीछे पैसे खर्च कर रही है. वहीं, दूसरी तरफ बेनागाड़िया आंगनबाड़ी केंद्र बदहाल है. इससे सवाल उठने लगे हैं. बेनागाड़िया आंगनबाड़ी केंद्र कई समस्याओं के बीच किसी तरह चल रहा है. भवन में खिड़की- दरवाजा भी नहीं है. बावजूद यहां केंद्र चलाया जा रहा है. इस भवन की छत और दीवारों में मोटी-मोटी दरारें पड़ गयी हैं. इससे दीवारें कमजोर पड़ने लगी हैं. बारिश के मौसम में इसकी हालत और भी खराब हो गयी है. छत से पानी टपकता है. फर्श पर पानी जमा हो जाता है. इस केंद्र की शुरुआत वर्ष 2003 में हुई थी. केंद्र की सेविका पानमुनी बास्के व सहायिका सुमति सोरेन है. यहां 26 बच्चे नामांकित हैं. सेविका पानमुनी बास्के ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र की जर्जर छत गिरने से बच्चों के गायल होने का खतरा रहता है. कभी भी दुर्घटना हो सकती है. जल्द नया केंद्र का निर्माण कार्य शुरू कराया जाये.
संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version