मुसाबनी : प्रावि बारुनिया का भवन जर्जर, दीवारों में दरारें, बरसात में छाता लेकर कक्षा में पढ़ाई करते हैं बच्चे
विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में ग्रामीणों ने मुद्दा उठाया कि पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थी एक ही कमरे में पढ़ते हैं. शिक्षा विभाग से जल्द विद्यालय के लिए नया भवन निर्माण की मांग की.
By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 12:34 AM
मुसाबनी. मुसाबनी के प्राथमिक विद्यालय बारुनिया में मंगलवार को विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक सुहागी हांसदा की अध्यक्षता में हुई. इसमें विद्यालय भवन की जर्जर स्थिति को ग्रामीणों ने प्रमुखता से उठाया. सरकार व शिक्षा विभाग से जल्द विद्यालय के लिए नया भवन निर्माण की मांग की. ग्रामीणों ने कहा कि बारिश के मौसम में बच्चों का बैठना मुश्किल होता है. विद्यालय के दोनों कमरों में पानी टपकता है. विद्यार्थियों को छाता लेकर कक्षा के अंदर बैठकर पढ़ाई करनी पड़ती है. विद्यालय भवन की दीवारें दरक गयी हैं. बरामदे का छज्जा टूट कर गिर रहा है. विद्यालय में कमरे की कमी है. पहली से पांचवीं तक के विद्यार्थियों को एक ही कमरे में बैठकर मजबूरी में पढ़ाई करनी पड़ती है. दूसरे कमरे में विद्यालय का कार्यालय संचालित होता है. विद्यालय में 42 विद्यार्थी हैं.
कई बार विभाग को लिखा, लेकिन पहल नहीं हुई : प्रभारी एचएम
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .