घाटशिला. बीडीएसएल महिला कॉलेज के छात्र नेताओं ने शुक्रवार को प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा. इसमें उन्होंने कहा कि बिना किसी विज्ञापन और प्रक्रिया के कॉलेज के पूर्व कंप्यूटर ऑपरेटर को हिंदी शिक्षक के रूप में नियुक्त कर दिया गया है. भाजयुमो के जिला मंत्री दिनेश बाल्मीकि, अभाविप के पूर्व कार्यकर्ता विवेक महापात्र, अमित हाजरा, विवेक सिंह, भागवत कुंडू ने कहा कि कॉलेज प्रशासन ने बिना किसी सूचना, इंटरव्यू या पारदर्शी चयन प्रक्रिया के पूर्व कंप्यूटर ऑपरेटर शेखर जी को हिंदी शिक्षक नियुक्त कर दिया. इस बारे में कॉलेज के यूनिवर्सिटी रिप्रेजेंटेटिव से सवाल किया गया, तो उन्होंने नियुक्ति की कोई जानकारी नहीं होने की बात कही. कॉलेज की छात्राओं ने बताया कि नये शिक्षक प्रभावी ढंग से पढ़ाने में असमर्थ हैं. इससे उनकी पढ़ाई बाधित हो रही है. इससे कॉलेज में छात्राओं का असंतोष बढ़ते जा रहा है. छात्र संगठनों ने कॉलेज परिसर में संचालित प्रज्ञा केंद्र पर भी आरोप लगाये. कहा कि यह केंद्र छात्राओं की सुविधा के लिए होनी चाहिए, लेकिन यहां एक निजी कार्यालय चलाया जा रहा है. यहां नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लिए जा रहे हैं. छात्र नेताओं का कहना है कि कॉलेज प्रशासन में राजनीति हावी हो रही है. चेतावनी दी गयी कि यदि गड़बड़ियों को दुरुस्त नहीं किया गया, तो कुलपति और उच्च अधिकारियों से इस मुद्दे पर कार्रवाई की मांग करेंगे. छात्र नेताओं ने कहा यदि जल्द ही नियुक्ति रद्द नहीं की गयी, तो आंदोलन को बाध्य होंगे. कहा कि बीडीएसएल महिला कॉलेज घाटशिला का एकमात्र महिला महाविद्यालय है. इसकी बेहतरी के लिए हर स्तर पर लड़ाई लड़ी जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें