East Singhbhum news : अर्जित अवकाश व बकाया राशि देने पर सहमति

जादूगोड़ा. नरवा माइंस में 17 दिनों से चल रही ठेका मजदूरों की हड़ताल एसडीओ की पहल पर खत्म

By Prabhat Khabar News Desk | February 8, 2025 12:17 AM
an image

जादूगोड़ा.यूसिल के ठेका मजदूरों के अर्जित अवकाश की बकाया राशि का भुगतान नहीं होने से नरवा पहाड़ माइंस के लगभग 350 ठेका मजदूर झारखंड ठेका मजदूर यूनियन के बैनर तले पिछले 17 दिनों से हड़ताल पर थे. इसी बीच एसडीओ जमशेदपुर ने मामला को संज्ञान में लिया और अपने कार्यालय में शुक्रवार को बैठक की. बैठक में एसडीओ ने झारखंड ठेका मजदूर यूनियन व यूसिल प्रबंधन को अपना अपना पक्ष रखने को कहा. इसके बाद निर्णय लिया गया कि पिछले दिनों यूसिल प्रांगण जादूगोड़ा में विधायक संजीव सरदार की उपस्थिति में यूसिल सीएमडी डॉ संतोष कुमार सतपति के द्वारा जो लिखित आश्वासन दिया जा रहा था. उसे यूनियन को मान लेना चाहिए, जिस पर यूनियन ने कहा इस तरह से कई बार एग्रीमेंट यूसिल प्रबंधन के साथ विभिन्न मुद्दे पर हुआ है. उसके बाद में प्रबंधन मुकर जाता है. अंतत: एसडीओ की बातों पर सहमति बनी. विधायक व सीएमडी की उपस्थिति में हुए समझौता को मान लिया गया. इसके बाद हड़ताल की समाप्ति की घोषणा कर दी गयी. इससे यूरेनियम माइंस जादूगोड़ा, तुरामडीह, नरवा पहाड़, बागजनता, बंदूहूरांग, महुलडीह में कार्यरत ठेका मजदूरों को अर्जित अवकाश का लाभ मिलेगा व वर्ष 2023 का बकाया राशि भी मिलेगी.

मौके पर ये थे मौजूद

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version