भ्रष्ट लोग इडी के रडार पर, भाजपा के खिलाफ कर रहे दुष्प्रचार : अर्जुन मुंडा

घाटशिला के भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि देश का संविधान खतरे में है, कहकर भोले-भाले आदिवासियों को भ्रमित किया जा रहा है. खूंटी लोकसभा क्षेत्र में भी फेसबुक व व्हाट्सएप पर गलत प्रचार किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 1:40 PM
an image

घाटशिला. घाटशिला के दाहीगोड़ा स्थित भाजपा के चुनावी कार्यालय में शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा का कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. श्री मुंडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि भारत का संविधान खतरे में नहीं है. इडी के रडार पर आने वाले लोग भाजपा के खिलाफ गलत प्रचार कर रहे हैं. झारखंड में एक सांसद के घर से 350 करोड़ रुपये मिला. यह किसी से छिपी नहीं है. झारखंड के एक मंत्री के पास से 32 करोड़ से अधिक रुपये मिलते हैं. क्या यह भ्रष्टाचार नहीं है? उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री सड़क योजना में ठेकेदार मैनेज करने वाले लोग भी इडी के रडार पर हैं. इसका खुलासा जल्द होगा. ऐसे लोग भाजपा के खिलाफ गलत प्रचार कर रहे हैं कि संविधान खतरे में है. भोले-भाले आदिवासी और अन्य समुदाय के लोगों को भ्रमित किया जा रहा है. 10 वर्षों में मोदी के नेतृत्व में हर वर्ग का विकास हुआ: अर्जुन मुंडा ने कहा कि खूंटी में भी फेसबुक और व्हाट्सएप के माध्यम से आम जनता को भ्रमित किया गया. जनता को सचेत रहने की जरूरत है. 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में निश्चित रूप हर क्षेत्र में विकास हुआ है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में गरीब तबके के लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं. उनकी दिशा और दशा में सुधार हुआ है. किसान, मजदूर और व्यवसायियों के हित में काम हुआ है. शिक्षा के क्षेत्र में सरकार काम कर रही है. भारत के 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है. जमशेदपुर में भी कुछ लोग हैं, जो संविधान को खतरे में रहने की बात कह रहे हैं. ऐसे लोग आरक्षण खतरे में होने का अफवाह फैलाने का काम कर रहे हैं. पीएम की सभा को लेकर घाटशिला में उत्साह: श्री मुंडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मऊभंडार के ताम्र प्रतिभा मंच मैदान में 19 मई को चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. उनका भाषण सुनने के लिए आसपास के क्षेत्र के लोगों में उत्साह है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से पूरी जानकारी ली. पश्चिम बंगाल का उनका दौरा था, लेकिन यहां के कार्यकर्ताओं के आग्रह पर घाटशिला विधानसभा कार्यालय आये हैं. निश्चित रूप से भारत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार बनने जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version