East Singhbhum News : मजदूरों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेगी यूनियन

झारखंड खान मजदूर यूनियन कार्यालय सुरदा में रविवार को यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मांझी की अध्यक्षता में यूनियन के कमेटी मेंबरों की बैठक

By ATUL PATHAK | July 28, 2025 12:01 AM
an image

मुसाबनी. झारखंड खान मजदूर यूनियन कार्यालय सुरदा में रविवार को यूनियन के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश मांझी की अध्यक्षता में यूनियन के कमेटी मेंबरों की बैठक हुई. बताया गया कि विगत दोनों एचसीएल प्रबंधन व ठेका कंपनी आरके अर्थ रिसोर्स प्रालि को मांग पत्र सौंपा गया था. इसकी प्रतिलिपि एएलसी चाईबासा को भी दी गयी है. अब तक प्रबंधन ने यूनियन की मांगों को लेकर कोई बैठक नहीं की. इससे ठेका मजदूरों में असंतोष है. कभी भी माइंस में अशांति फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता. बैठक में रमेश माझी ने कहा कि एचसीएल प्रबंधन माइंस का मालिकाना हक का उपयोग नहीं कर रहा है. ठेकेदारी के माध्यम से माइंस का संचालन कर मजदूरों का शोषण हो रहा है. यह आदिवासी क्षेत्र के पांचवीं सूची का हनन है. इसे झारखंड खान मजदूर यूनियन और मजदूर बर्दाश्त नहीं करेंगे. मजदूरों को उनका हक और अधिकार दिलाने के लिए झारखंड खान मजदूर यूनियन संघर्ष जारी रखेगी. उन्होंने कहा यदि प्रबंधन मजदूर नियमों का पालन नहीं कर मनमानी करता है, तो ऐसी स्थिति में एएलसी से प्रबंधन एवं मजदूर यूनियन के साथ बैठक रखने की मांग करते हैं. मजदूर यूनियन के नियमानुसार यूनियन का चुनाव कराने की मांग की गयी. बैठक में सोबरा माडी, अमित गिरी, इंद्रजीत माडी, विजय लोहार, अभिजीत चटर्जी, पंचू माझी, शेख फरीद आदि ने भाग लिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां पूर्वी सिंहभूम न्यूज़ (East Singhbhum News) , पूर्वी सिंहभूम हिंदी समाचार (East Singhbhum News in Hindi), ताज़ा पूर्वी सिंहभूम समाचार (Latest East Singhbhum Samachar), पूर्वी सिंहभूम पॉलिटिक्स न्यूज़ (East Singhbhum Politics News), पूर्वी सिंहभूम एजुकेशन न्यूज़ (East Singhbhum Education News), पूर्वी सिंहभूम मौसम न्यूज़ (East Singhbhum Weather News) और पूर्वी सिंहभूम क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version